Movie prime

अपने बेटे के साथ की माँ ने शादी ,अब देने वाली है बेटे के बच्चे को जन्म

 

माँ और बेटे का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना गया है। लेकिन ऐसी एक घटना देखने को मिली है जंहा माँ ने बेटे के साथ शादी रचा ली। और दिया उसके बच्चे को जन्म। अपने पति को दिया है तलाक ,घटना रूस की रहने वाली महिला की है जंहा महिला बताया गया है की महिला ने अपने ही सौतेले बेटे के साथ शादी रचा ली है। और देने वाली है बच्चे को जन्म। और दूसरी तरफ लड़के के पिता का कहना है की उस महिला ने उनके बेटे को बहकाया है। इससे पहले उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. मेरी गैरमौजूदगी में उसने मेरे बेटे के साथ रिश्ता गहरा कर लिया. हालांकि मरीना का कहना है कि वो व्लादिमीर से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है, दोनों साथ में बहुत ही ज्यादा खुश रहते हैं.