जानिये माँ बेटी की अनोखी जोड़ी के बारे मे ,दोनों है पायलट
Tue, 8 Nov 2022

हाल ही मे फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है जिसमे एक माँ और उनकी बेटी दोनों प्लेन के कॉकपिट में बैठी प्लेन उड़ा रही हैं।बतादे की माँ जो है वो कप्तान पद पर है और उनकी बेटी फर्स्ट अफसर है। मां का नाम वेंडी रैक्सन और बेटी का नाम केली रैक्सन है। यह तस्वीर ट्वीटर पर आने के बाद बहुत तेजी से वायरल हुई। और लोगो को काफी दिलचस्प लगी। यह स्काईवेस्ट एयरलाइंस के लिए काम करती हैं। अलावा इनका पूरा परिवार ही पायलट है जिसमे इनके पति और बेटा भी शामिल है।