अब तक की सबसे बेहतरीन कार ,टाटा मोटर्स ने लांच की नई एसयुवी
Fri, 13 Jan 2023

टाटा मोटर्स ने ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त लुक वाली एसयूवी कार, टाटा कर्व को पेश कर दिया. जा;लड़ी ही इसे मार्किट में उतारा जायेगा। ये कार अभी भी SUV कूप जैसी स्टाइलिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली दिखाई देती है. इसमें पहियों के ऊपर बड़े मेहराब और सीधे कंधे इसे प्रॉपर एसयूवी बनाते हैं। और इसमें स्लिम एलईडी लैंप चारो तरफ से ग्रिल से घिरे हुए हैं. और इसकी पीछे की तरफ से उठी हुई ढलान वाली छत इसमें स्पोर्टी एसयूवी का एहसास दिलाती है.यह बहुत ही आकर्षक है। इसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्शन मौजूद है।