Apple Watch Series 8 ने एक महिला को दी गुड न्यूज़ –
Thu, 6 Oct 2022

Apple Watch Series 8 ने उसे उसकी प्रेगनेंसी के बारे में सबसे पहले बताया है। Apple Watch Series 8 को टेंपरेचर सेंसर के साथ पेश किया है जो महिलाओं के पीरियड को ट्रैक करने के लिए है , यह वाच बुखार की जानकारी नहीं देता। ये वाच आपको प्रेगनेंसी के बारे में बता सकता है। महिला ने बताया की उसका हर्ट रेट कुछ दिनों से इतना 72bpm बता रहा था। महिला ने रिसर्च किया तो जिसमे उसको पता चला की प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में हार्ट रेट बढ़ जाता है। इसके बाद महिला ने प्रेगनेंसी टेस्ट किया जो कि पॉजिटिव आया। Apple Watch Series 8 की कीमत 45,900 रुपये है।