Movie prime

ED के दफ्तर पहुंची तेलंगाना CM की बेटी –

 
दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की विधायक के. कविता से आज ईडी पूछताछ करेगी। इसके लिए सुबह ही कविता दिल्ली स्थित अपने पिता के आवास से ईडी के दफ्तर पहुंच गईं। ईडी का समन मिलने के बाद के. कविता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। कहा कि महिला आरक्षण को लेकर हमने दो मार्च को एक पोस्टर जारी किया था। हम लोग दिल्ली में भूख हड़ताल करने वाले थे। विपक्ष के 18 दल इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन इसके पहले ईडी ने मुझे नौ मार्च को समन भेज दिया। मैंने उनसे 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं। इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई हूं।’