Movie prime

बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीताराम की फिसली जुबान –

 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, दरअसल, वित्त मंत्री पुराने वाहनों की नीति को लेकर सरकार की योजना बता रही थीं। इसी दौरान उन्होंने एक वाक्य- ‘रिप्लेसिंग द ओल्ड व्हीकल’ (पुराने वाहनों को हटाना) की जगह ‘रिप्लेसिंग द ओल्ड पॉलिटिकल’ यानी (पुरानी राजनीति को हटाना) बोल दिया। जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई।