covid 19 चीन :सैलरी के लिए तक तरस रहे लोग ,चीन आर्थिक मंदियो में डूबा -
Wed, 28 Dec 2022

चीन में कोरोना के कारन लोगो को आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों के पास अब पैसे नहीं बचे हैं। सैलरी न मिलने से लोग बहुत परेशान है। जिसके बाद लोग अपनी-अपनी सैलरी को लेकर कई शहरों में सड़क पर उतर गए हैं. लोग अपनी सैलरी के लिए हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। चीन की gdp लगभग 295 % से अधिक है। चीन में गैर-वित्तीय क्षेत्र पर कर्ज की मात्रा 51.87 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। साल 1995 के बाद से चीन पर कभी इतना कर्ज नहीं चढ़ा था। लेकिन अब वंहा की सरकार का दिवालिया निकल गया है।