पेंशन न बनने के कारण महिला ने लिखा सी एम को पत्र
Jun 24, 2022, 18:00 IST

हरियाणा। रेवाड़ी एक बूढी महिला की पेंशन न बनने पर उसने सी एम को शिकायत भेजी है ,की वह बहुत महीनो से पेंशन ऑफिस के चक्कर लगा रही है और अबतक उसकी पेंशन नहीं बनी है। उसने बताया की उसके घर मे वह अकेली है उसके माता पिता कोई नहीं है। और अधिक बूढी होने के कारन वह कोई काम भी नहीं कर सकती। और उनके पास आर्थिक रूप से कोई सहारा नहीं है। इसलिए वह अपनी पेंशन चाहती है। लेकिन अबतक उनकी पेंशन नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने शिकायत के जरिये अपनी समस्या का समाधान माँगा है ,और इसका समाधान जल्दी से जल्दी न होने पर वह एक सामाजिक कार्यकर्ता का सहारा लेकर न्यायलय तक जाएँगी।