Movie prime

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर पहुंची गोवा पुलिस ,चेक किये रिकार्ड्स

 

सोनाली फोगाट हत्याकांड में एक न्य खुलासा हुआ है। आज गोवा पुलिस सोनाली के घर पहुंची है। और अपनी तरह से छान बीन कर रही है। पुलिस अब उनकी लैंड लीज की भी जांच करेगी। सुधीर ने प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड बनवाई थी। हिसार में जांच के बाद गोवा पुलिस गुरुग्राम जाएगी और वहां सोनाली के फ्लैट से सबूत जुटाएगी।कहा जा  आरोपी सुधीर की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर थी। उसने सोनाली की फार्म हाउस की प्रॉपर्टी को भी अपने नाम पर करवाने के लिए कागजात तैयार करवा रखे थे ,लेकिन सोनाली टाइम से नहीं पहुँचती थी किसी कारण वह टल जाता था यह सभी बाते उनके वकील ने बताई है। और कहा है की वह यह कागज गोवा पुलिस को जांच के लिए देगा।