Movie prime

काम आसान कर देंगे ये हैक्स: जले हुए बर्तनों को साफ करने में होती है परेशानी?

 

खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को भी जलाकर रख देती है। जले हुए बर्तनों को साफ करने में घर की महिलाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बावजूद इसके कई बार बर्तन न तो अच्छी तरह साफ हो पाते हैं और न ही उनसे जले के निशान हटते हैं। अगर आपको भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ये आसान किचन हैक्स आपकी परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

अगर आपका कुकर खाना पकाते समय बहुत ज्यादा जल गया है तो उसे साफ करने के लिए पानी में सफेद सिरका मिलाकर उसे जले हुए कुकर के अंदर डालकर कुकर को गैस पर रख दें। ध्यान रखें, ऐसा करते समय कुकर पर सीटी नहीं लगाएं और न ही कुकर का ढक्कन बंद करें। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये टिप्स कास्ट आयरन के बर्तन पर काम नहीं करेंगे।

एल्युमीनियम के बर्तनों की चमक बहुत जल्दी चली जाती है। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप बर्तन को गैस पर रखकर उसमें पानी डालें (इतना की उबलने पर पानी ऊपर तक आए), अब इसमें दो चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। अगर बर्तन बहुत काला हो गया है तो आप उसमें आधा नींबू का रस भी मिला दें। इस टिप्स को आजमाने से बर्तन अच्छी तरह साफ हो जाएगा।

अगर आपको कांच के बर्तनों से दाग हटाने हैं तो थोड़ी देर के लिए उनमें सिरका, पानी और डिश वॉश सोप का मिक्सचर डालकर रख दें। ध्यान रखें बर्तनों को धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी गुनगुना होना चाहिए।