Movie prime

होलिका दहन आज ,करे ये उपाय पैसो की नहीं होगी कमी -

 

होली का त्योहार भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है जिसे छोटी होली कहा जाता है. इस दिन लोग होलिका की पूजा करते है।  जिसके बाद अगले दिन रंग वाली होली खेली जाती है। 

1. आप अपनी नौकरी, बिजनेस या करियर से संतुष्ट नहीं हैं या आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो इसके लिए होलिका दहन के दिन पूजा के समय होलिका में नारियल डाले आपकी नौकरी में सफलता प्राप्त होगी। 

2. होली के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान करना काफी अच्छा माना जाता है. 

3. पूजा में मेवा का प्रसाद बना कर चढ़ाये इससे आपकी आर्थिक इस्तिथि ठीक होगी।