Movie prime

धनतेरस पर बर्तन क्यों खरीदते है ? जाने -

 
धनतरेस के दिन बर्तन खरीदने की मान्यता यह है की इस दिनयदि आप कोई खरीदारी करते हैं तो उसमें 13 गुना ज्यादा वृद्धि हो जाती है।  इसलिए लोग बर्तन, चांदी और सोना खरीदते हैं। इस दिन लोग चांदी के लक्ष्मी-गणेश, चांदी के सिक्के आदि भी घर लाते हैं, ताकि घर में बरकत बनी रहे और साथ ही लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त हो। इसलिए धनतरेस  बर्तन ख़रीदे जाते है।