धनतेरस पर बर्तन क्यों खरीदते है ? जाने -
Oct 20, 2022, 15:33 IST

धनतरेस के दिन बर्तन खरीदने की मान्यता यह है की इस दिनयदि आप कोई खरीदारी करते हैं तो उसमें 13 गुना ज्यादा वृद्धि हो जाती है। इसलिए लोग बर्तन, चांदी और सोना खरीदते हैं। इस दिन लोग चांदी के लक्ष्मी-गणेश, चांदी के सिक्के आदि भी घर लाते हैं, ताकि घर में बरकत बनी रहे और साथ ही लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त हो। इसलिए धनतरेस बर्तन ख़रीदे जाते है।