श्वेता तिवारी से ले सकते है ,फैशन टिप्स
Tue, 14 Jun 2022

आज के फैशन के दौर मे लड़किया अपने आप को बहुत स्टाइलिश रखना चाहती है। चाहे वह कॉलेज गोइंग गर्ल हो या वर्किंग सभी आज के दौर मे बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है। तो आप श्वेता तिवारी से टिप्स ले सकती है। 40 की उम्र मे भी वह कहर ढाती है। कंफर्ट और स्टाइलिश लुक के लिए ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस को आप कॉलेज में ट्राई कर सकती हैं। फ्रिल डिटेलिंग वाली इस ड्रेस को श्वेता ने खुले बालों के साथ पेयर किया है। आप चाहे तो इस तरह की ड्रेस के साथ हाफ मेसी बन बनाकर बाकी के बालों को खुला छोड़ सकते हैं।समर्स में ट्रेंडी लुक के लिए पा श्वेता तिवारी की तरह लूज फिटिंग वाली स्लीव डिजाइन की मैक्सी ड्रेस को भी पहन सकती हैं।