Movie prime

पंजाब बोर्ड के दशवीं के परिणाम जारी -

 
5 जुलाई मंगलवार को दशवीं का परिणाम घोसित कर दिया गया है। सुबह 8 बजे के बाद आप ऑनलाइन परिणाम देख सकते है। pseb.ac.in पर आप परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते है। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी। कुल 97.94 फीशदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमे से पहले तीन रैंक लड़कीओ ने हासिल की है।