विद्यार्थी के साथ लावारिश कुत्ता स्कूल में घुसा तो ,अध्यापक ने मरते हुए विद्यार्थी का हाथ तोडा -
Wed, 22 Feb 2023

घटना उत्तराखंड के स्च्होल की है जंहा माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र को शिक्षक की ओर से डंडे से पीटने का मामला सामने आया। जिसके बाद अध्यापक के द्वारा बच्चे को मारने के कारन उसके हाथ की हड्डी टूट गयी। जिसकी शिकायत बचे की माँ ने पुलिस में दी है। जिसके बाद मामले को सख्ती से देखा जा रहा है। माँ का कहना है की बच्चे के 27 फरबरी से परिखा थी जिसके बाद अब वह अपनी परीक्षा कैसे देगा। माँ ने मामले की देख रेख में सख्ती बरतने की गुजारिश की है।