यू पी शर्मशार :शाराबीओ ने नाबालिक के साथ रेप कर रोड पर नंगा छोड़ा
Oct 6, 2022, 15:20 IST

यू पी (सुल्तानपुर ) जिले में 13 साल की लड़की के साथ रेप कर उसे बिना कपड़ों के छोड़ कर भाग गए। लड़की कोचिंग से घर आ रही थी जिस दौरान यह घटना घटी। लड़की को जब होश आया तो वह घर गयी और घर में बताया जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। आरोपी लड़की के गाओं के ही युवक है। जिनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है। उनमे से दो को गिरफ्त में ले लिया गया है।