यू पी क्राइम :कॉल गर्ल से किया इश्क़ जाना पड़ा जेल -
Wed, 11 Jan 2023

यू पी से हाल जी में उत्तर प्रदेश के एक सरकारी कर्मचारी का एक चौंकाने वाला किस्सा कुछ इस तरह जमाने के सामने आया कि हर कोई उसे अब चटकारे लेकर पढ़ रहा है, और दूसरों को सुनाकर खुलकर मजे ले रहा है। असल में एक सरकारी कर्मचारी को एक कॉलगर्ल से प्यार हो गया और उसक बाद जो कुछ भी हुआ वो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था।पुलिस के मुताबिक एक नौजवान उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरी में था। और नौकरी के दौरान ही उसका दिल एक लड़की पर आ गया। इसी बीच उस कर्मचारी की पत्नी की मौत भी हो गई। लेकिन अपनी पत्नी को भूलकर जिस लड़की पर दिल लगा बैठा था उसी लड़की ने उसके साथ ऐसी दिल्लगी की कि पुलिस को हथकड़ी लेकर सामने आना पड़ा और सरकारी कर्मचारी को हथकड़ी लगाकर पुलिस ने जेल में डाल दिया।