भैस चराने गयी लड़की का किया रेप ,और भागा विदेश -
Thu, 5 Jan 2023

राजस्थान से हाल ही में ऐसी घटना सामने आई है जंहा ,यहां एक युवक ने हैवानियत की सारी हदे पार करदी. ये मामला है जब एक लड़की भैंसों को चराने के लिए जंगल लेजा रही थी और उसे हवस का शिकार बनाया गया. आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो वायरल कर देगा इस धमकी को देकर उसने 2 महीने तक लडकी के साथ रेप किया.पीड़िता ने बताया की दोपहर के 12 बज रहे थे जब जावेद नाम के युवक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ति घसीट कर एक बगीचे में ले गया. आरोपी ने वहां उसके साथ रेप किया और दोस्त को बोलकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया. उसे धमकी दी और 2 महीने तक वही हरकत करता रहा. ये सब करने के बाद आरोपी विदेश भाग गया और सुकून से रहा.पुलिस में मामले की जांच की अपील की गयी है।