35 बार चाकू से मारकर की प्रेमिका की हत्या ,सोने का खजाना मिला है गहने बनवाऊंगा कहकर ले गया था जंगल -
Thu, 12 Jan 2023

घटना पुणे की है जंहा ,एक प्रेमिका की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई. प्रेमिका शादीशुदा थी. उसके 3 बच्चे भी हैं. लेकिन वो महिला अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर थी. बस इसी बात को लेकर उसके प्रेमी ने उस पर चाकू से 35 वार किए. प्रेमी ने प्रेमिका को गहने बनवाने का लालच देकर जंगल में बुलाया था। जिसके बाद उसने उसकी चाकू से हत्या करदी।