कंझावला केस :आरोपियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट किये जाने की संभावना -
Thu, 5 Jan 2023

दिल्ली में हुए कंझावला केस में आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, कुछ आरोपी कुछ कह रहे हैं और कुछ अलग कहानी बयां कर रहे हैं।क्युकी उनमे से कुछ कह रहे है की उन्हें पता नहीं था अंजलि गाडी के निचे है और कुछ कह रहे है की उन्हें संपूर्ण जानकारी थी इसलिए ,उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट किया जाना चाहिए।