कंझावला केस :दिल्ली की पुलिस बोली हमारी किस्मत खराब थी -
Thu, 5 Jan 2023

DELHI POLICE ने अपनी गलती नहीं मानी है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा,'इस केस में ये चांज रहा कि किसी भी पीसीआर ने गाड़ी को नहीं देखा। अगर कोई पीसीआर वैन किलर कार को देख लेती तो स्थिति कुछ और होती। ये कहना कि कमी रही है, ऐसा नहीं है। इसके बाद जिस तरह से पुलिस ने जांच की, वो प्रोफेशनल मेनैर में की गई है।उनका यह बयान लोगो को संतुस्ट पूर्वक नहीं लगा।