हरियाणा -भारी बरसात के कारण घर पर गिरा पेड़ माँ और नवजात शिशु की मौत
Oct 11, 2022, 17:55 IST

कुरुक्षेत्र में भारी बारिश के कारण घर के ऊपर पेड़ गिर गया। जिस वजह से माँ और बच्चे की मौत हो गयी। बारिश के कारण घर में बुरी तरह से पानी भर गया था जिसके कारण दीवारे पानी के कारण गीली थी। और घर पर पेड़ गिरने के कारण वह आसानी से टूट गया।