Movie prime

गुरुग्राम : पत्नी ने अपने ही पति को मरवाने के लिए अपने आशिक़ को 65 तोला सोना दिया -

 
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-22 पालम विहार इलाके में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद नीतू को अफसोस हो रहा है। परिवार व रिश्तेदार ने भी उससे दूरी बना ली है। उसने कभी सोचा नहीं था कि उसे ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे। प्रॉपर्टी का लालच बबलू खान को हो गया था। जिसे रास्ते से हटाने के लिए उसने वारदात को अंजाम देने में पूरी मदद की है। मास्टरमाइंड प्रॉपर्टी डीलर की ही पत्नी निकली है। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने प्रेमी को 65 तोला सोना पति की हत्या के लिए दिया था। इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला का प्रेमी अभी फरार है। नीतू और धर्मेश का विवाह 20 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं जोकि देहरादून के दून स्कूल में पढ़ते हैं। आठ महीने पहले नीतू की मुलाकात बबलू नामक युवक थी। दोनों के बीच अवैध संभंद भी है।