Movie prime

आगरा में युवती ने लगाई फांसी , घर से मिला सुसाइड नोट -

 
आगरा में एक युवती ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।  घर में फंदे से उसका शव लटका मिला। युवती ने सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें जिम संचालक के भाई को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। नोट में साफ़ - साफ़ लिखा हिअ कि मुझे माफ कर देना मम्मी, अब मैं जीना नहीं चाहती हूं। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिम जाना। मुझे नहीं पता था कि बाहर कैसे लोग हैं। अंकित शर्मा से मुझे प्यार हो गया। शुरुआत में उसे मैं प्यार नहीं करती थी। उसके पास मेरा नंबर पहुंच गया। उसने मुझे मैसेज किए। सुबह-शाम आने लगा। इस पर बात करने लगी। धीर-धीरे प्यार हो गया। अंकित फ़िलहाल पुलिस की हिरशत में है।