पहले प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की करदी हत्या ,वजह थी ब्रेकअप -
Thu, 12 Jan 2023

महाराष्ट्र के कल्याण से गिना सामने आ रही है जंहा एक लड़की ने पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करके दूसरा बॉयफ्रेंड बनाया तो पहले प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की हत्या करदी। मृतक युवक का नाम आदित्य बर है और वह मुंबई के गोवंडी का रहने वाला है. इस मामले में कोलशेवाड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. शनिवार की रात लड़की और उसका नया प्रेमी आदित्य पुराने प्रेमी ललित के पास कुत्ता लेने आए, इसी दौरान तीनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद ललित ने गुस्से में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आदित्य की पिटाई कर दी और चाकू निकालकर उसपे हमला किया जिस दौरान उसकी मौत हो गयी।