Movie prime

शराबी मचाते थे शोर तो महिलाओ ने की पिटाई -अलीगढ

 

हाल ही एक ऐसा मामला देखने को मिला है जंहा कुछ महिलाओ ने एक शराबी की जमकर पिटाई कर दी। क्युकी महिलाओ का कहना है की शराबी वंहा शराब पीकर हंगामा करते थे। तो उन्होंने  पिटाई करदी। जानकारी के मुताबिक, जहां यह पूरा वाकया हुआ उसके पास ही एसएससी ऑफिस भी है. वहीं ईसाई कब्रिस्तान के बाहर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. आज खासा गुस्सा महिलाओं में देखने को मिला क्योंकि वे शराबियों के कारण छेड़छाड़ का शिकार होती हैं जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को भी की गई है. फिर भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई.इसलिए महिलाओ ने यह कदम उठाया।