दिल्ली :मदरसे की 11 साल की लड़की से मौलवी ने किया रेप
Dec 21, 2022, 16:39 IST

दिल्ली में मदरसे के मौलवी ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। मौलवी पर है की मदरसे मे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़े डाल कर रात के वक्त अपने कमरे में बच्चे को ले जाता था औ दुष्कर्म करता था । बच्चे को बुखार होने पर दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाअद मौलवी को हिरासत में ले लिया गया है।