वाशिंग मशीन बंद करने की बात पर,बहु ने ससुर को पीटा
Thu, 12 Jan 2023

झज्झर सेहर के सीता राम गेट की एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ससुर को पिता बात बस इतनी सी थी की उसे वाशिंग मशीन बंद करके बाजार जाना था लेकिन यह सुनते ही महिला ने अपने ससुर पर हाथ चला दिया. उसे इतना मारा की उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल मे रेफेर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दी है. महिला पर बहुत से आरोपों को लगाया गया है.