Movie prime

क्राइम :तुनिशा की माँ ने कहा ,शिजान ने मेरी बेटी का इस्तेमाल किया -

 
एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा की माँ ने शिजान के लिए कहा है की उसने मेरी बेटी को यूज़ किया। अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन खान और तुनिषा ने शूटिंग के दिन भोजन अवकाश में बात की थी। तुनिषा से बात करने के 15 मिनट बाद खान अपनी शूटिंग करने चले गए थे। इसके कुछ देर बाद तुनिषा शौचालय में मृत मिली थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ खान से पूछा जा रहा है कि तुनिषा के साथ बातचीत के दौरान वास्तव में क्या हुआ था।’’जिसकी वजह से उनकी माँ ने उसपर आरोप लगाया है।