Movie prime

हरियाणा के अम्बाला में दंपती ने बेटे के साथ पीया जहर,

 
अंबाला शहर के नया बांस निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। शुक्रवार देर शाम को पति, पत्नी और बेटे ने जहर का सेवन किया। इसका कारण फिलहाल कर्ज बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बेसुध होने पर तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। 65 वर्षीय जसविंदर सिंह ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसकी पत्नी 55 वर्षीय कुसुम और 34 वर्षीय बेटे हितेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबाला शहर चौकी नंबर-2 के प्रभारी नवतेज ने बताया कि पुलिस अभी पूरी जानकारी जुटा रही है। जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पीजीआई में उपचाराधीन मां-बेटे के बयान दर्ज करेगी।