कंझावला केस -होटल में पेसो के लिए हुई थी अंजलि और निधि की लड़ाई -
Sat, 7 Jan 2023

अंजली के एक और दोस्त ने बताया कि अंजली ने उस दिन मुझे फोन करके उस होटल में बुलाया, मैं नहीं गया तो एक लड़का भेज कर मुझे बुलवाया. वहां पर दो रूम बुक थे. एक रूम में अंजली और निधि थे और एक में कुछ हमारे दोस्त थे. सब बीयर पी रहे थे. फिर अचानक से निधि और अंजली का झगड़ा शुरू हुआ. दोनों पैसों के लिए लड़ रहीं थी.