Movie prime

shark tank :शार्क नमिता थापर को कही ये बात - खराब मां, उससे भी खराब पत्नी

 

शार्क टेंक इंडिया सीजन 2 धमाल मचा रहा है। वही शार्क नमिता थापर के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने को मिली है जिसकी वजह से उनके दर्शको ने अपना आक्रोश उत्पन्न किया है।पोस्ट में इंस्टाग्राम बायो में ‘शिटी मदर, शिटियर वाइफ (खराब मां, उससे भी खराब पत्नी)’ लिख दिया गया था. साथ ही उनके अकाउंट से एक पोस्ट भी किया गया. इसमें लिखा था, “मैं नमिता का बेटा हूं. मैं बस दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि जिसे आप टीवी पर देखते हैं वह बिलकुल वैसी नहीं हैं जैसा आप सोच रहे हैं. जितनी जल्दी हो सके उसे अनफॉलो कर दें. जिसके बाद शार्क नमिता ने ट्वीटर के  बताया की उनका फ़ोन उनकी हाउस होल्ड के द्वारा चोरी हो गया जिसके बाद यह पोस्ट उनकी हाउस होल्ड ने की। अब हाउस होल्ड से फ़ोन जब्त कर लिया गया है। और हाउस होल्ड के खिलाफ जांच की जा रही है।