Movie prime

सारा अली खान पहुंची पंजाब ,ऑटो में किया सफर और खाये सड़को पर पराठे -

 
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर सोलो वेकेशन पर जाकर अपना मी-टाइम एन्जॉय करते देखा जाता है। बीते दिन सारा हिमाचल में छुट्टियां मना रही थीं।सारा ने अपने इंस्टा पर हाल ही में पंजाब की फोटोज शेयर की है जंहा इस क्लिप में एक्ट्रेस कभी महंगी गाड़ियां छोड़ ऑटो रिक्शा राइड का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। तो कभी उन्हें रोड साइड पर चंडीगढ़ के पराठों का आनंद लेते देखा जा रहा है। नो-मेकअप लुक में भी सारा का चेहरा काफी ग्लो कर रहा है। वहीं, एक्ट्रेस की ओर से दी गई ये विजुअल ट्रीट फैंस को काफी भा रही है।