राखी सावंत ने जाहिर की उमराह जाने की इच्छा -
Wed, 15 Mar 2023

बॉलीवुड की ड्रामाक्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों आदिल को लेकर काफी सुर्खिओ में है। अब वह आदिल से चुकी है जिसके बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। राखी ने अपना नया गाना लॉन्च किया है और दुबई में अपना एक्टिंग सेंटर भी खोला है। अब राखी ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि वह उमराह करना चाहती हैं और रमजान में रोजे भी रखना चाहती हैं।