पठान वर्ल्ड कलेक्शन : पठान ने किया 500 करोड़ का आकड़ा पार -
Jan 30, 2023, 15:11 IST

शाहरुख़ खान ने साबित कर दिया है की उन्हें ऐसे ही नहीं बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। चार साल बाद भी शाहरुख़ के फेन्स उन्हें उतना ही प्यार दे रहे है , जितना की पहले दिया जाता था। फिल्म की कमाई में हर रोज 100 करोड़ रुपये का इजाफा देखा जा रहा है, जो काबिले-तारीफ है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल की है।अबतक फिल्म 500 करोड़ का फायदा कमा चुकी है। शाहरुख खान के फैंस सभी को बता देना चाहते हैं कि किंग खान का स्टारडम अभी भी जिंदा है। दुनिया भर में पठान अभी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।