न मंगलसूत्र…न ही सिंदूर.. और व्हाइट कपड़े… कियारा इस लुक में जमकर हुई ट्रोल –
Thu, 23 Feb 2023

सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के दो हफ्ते बाद पहली बार साथ नजर आए सिद्धार्थ और कियारा दो हंसों के जोड़े से कम नहीं लग रहे थे। सिद्धार्थ और कियारा की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। हाथों में हाथ थामे सिद्धार्थ और कियारा बिल्कुल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह लग रहे थे। वीडियो में सिद्धार्थ जहां व्हाइट पैंट और हल्के पर्पल कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर और व्हाइट कपड़े… अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हें सिर्फ और सिर्फ फैशन सूझता है हर वक्त, न मंगलसूत्र न ही सिंदूर।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ये अभी भी कुंवारे लगते हैं ऐसा क्यों’