समां सिकंदर नई साल मनाने पहुंची -
Sat, 31 Dec 2022

नए साल के आगमन की तैयारियां जोरो-शोरों से होने लगी हैं। नए साल के जश्न के लिए वेन्यू सज चुके हैं।एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने पति जेम्स मिलिरॉन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गईं। शमा वहां नए साल का स्वागत करेंगी। इस दौरान शमा ने हमारे साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग साझा की।