निक्की तम्बोली ने किया अपने रिलेशनशिप का इजहार
Aug 20, 2022, 16:52 IST

टी पर एक बड़ा रियल्टी शो है हिस्सा रह चुकी निक्की तम्बोली ने अपने रिलेशनशिप के बारे में एक पोस्ट शेयर की है जिसमे निक्की तम्बोली बिजनेसमैन मनन शाह के साथ खड़ी है और काफी क्लोज पोज़ में अपनी फोटो क्लिक करवा रही है। मनन ने उनकी कमर पर हाथ रखते हुए फोटो को एक कपल फोटो का रूप दिया है और दोनों साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे है। निक्की तम्बोली ने कैप्शन में लिखा है की '' ‘हमारा प्यार उतना ही सच्चा और सौम्य है जिस तरह से वो आया था। जन्मदिन मुबारक मेरे लवर और बेस्ट फ्रेंड।इस पोस्ट को लेकर वह चर्चा में आ गयी है। क्युकी कुछ लोगो ने उनके और प्रतीक सहजपाल और जान कुमार सोनू के साथ जो जो उनका नाम जोड़ा जा रहा था वह गलत था। वह आपस में दोस्त है बस और कुछ नही।