Movie prime

पाकिस्तान से भी बुरे हुए bigg boss हाउस के हालात ,1 लाख का मिला दूध -

 

बिग्ग बॉस 16 में देखने को मिल रहा है की बचे हुए कंटेस्टेंट के खाने  तक के लाले पड़े है।  घरवालों को राशन लेने के लिए प्राइज मनी दाव पर लगानी होगी। बिग्ग बॉस ने घरवालों को सभी घरवालों को एक ट्राली दी और कहा जो भी रेड लाइन को सबसे पहले क्रॉस करेगा वो राशन खरीद सकता है। सबसे पहले यह चैलेंज शालीन ने जीता और अंदर रासन खरीदने गए जिसके बाद रासन की कीमत देख उनके होश उड़ गए। आटा 50 हजार रूपए में था और बाकी चीजे भी हजारो और लाखो की कीमतों की थी। जिन्हे खरीदते हुए प्राइज मनी जाने का डर लग रहा था।