करवाचौथ पर करे ख़ास मेकअप
Oct 11, 2022, 13:23 IST

करवाचौथ 13 octover को है। जिसके लिए सभी सुहागिन महिलाये पहले से अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लेती है। कपड़े से लेकर ज्वैलरी तक क्या पहनना है, महिलाएं अक्सर ये पहले ही तय कर लेती हैं। लेकिन आखिरी मिनट पर मेकअप कैसा हो। ये भी जानना जरूरी है। अगर आप करवा चौथ के मौके पर नई दुल्हन सा सजना चाहती हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करें। फिर देखिए पतिदेव की निगाहें आप पर से हटेंगी नहीं।
1. सबसे पहले स्किन पर अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाएं और प्राइमर लगाएं।
2. अपनी स्किन से सूट करता हुआ फाउंडेशन लगाए।
3. उसके बाद आँखों पर मेकअप करे।,पहले आइब्रो को अच्छी तरह से शेप दें। फिर गोल्डन आईशैडो को लगाकर ब्लेंड करें। अगर आप स्मोकी आईज चाहती हैं तो साथ में ब्लैक या ब्राउन कलर के आईशैडो को लगाएं।
4. हाइलाइटर को नाक, चिक बोंस और आईब्रो के ऊपरी हिस्से पर लगाए।
5. उसके बाद ड्रेस से मैच करता हुआ लिपस्टिक का सेड लगाए।
1. सबसे पहले स्किन पर अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाएं और प्राइमर लगाएं।
2. अपनी स्किन से सूट करता हुआ फाउंडेशन लगाए।
3. उसके बाद आँखों पर मेकअप करे।,पहले आइब्रो को अच्छी तरह से शेप दें। फिर गोल्डन आईशैडो को लगाकर ब्लेंड करें। अगर आप स्मोकी आईज चाहती हैं तो साथ में ब्लैक या ब्राउन कलर के आईशैडो को लगाएं।
4. हाइलाइटर को नाक, चिक बोंस और आईब्रो के ऊपरी हिस्से पर लगाए।
5. उसके बाद ड्रेस से मैच करता हुआ लिपस्टिक का सेड लगाए।