माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को अब अपने वाहन इधर-उधर खड़े नहीं करने पड़ेंगे –
Fri, 30 Dec 2022

श्री माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब अपने वाहन इधर-उधर खड़े नहीं करने पड़ेंगे। मंदिर परिसर में चार मंजिला पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। इसमें एक साथ 300 वाहन खड़ा करने की सुविधा रहेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर में रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में वीआईपी गेट के सामने पार्किंग बनी हुई है। मगर इसकी क्षमता ज्यादा नहीं है। इसके अलावा पार्किंग के लिए विशेष रूप से कोई जगह नहीं थी। खुले मैदान में ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ती थीं। अब पार्किंग बनने से लोगों को राहत मिलेगी। यहां वाहन खड़ा करने के लिए वाहन मालिकों को शुल्क देना होगा। श्राइन बोर्ड का प्रयास रहता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर ही लौटें।